लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी मैराथन बैठक के दौरान जहाँ मीडिया के सामने आ कर महान दल का कांग्रेस को समर्थन का एलान किया. वहीं महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मैर्या ने कांग्रेस के समर्थन के एलान के साथ ही यूपी में हुए सपा बसपा के गठबंधन पर जमकर हमला भी बोला.
सियासत में प्रियंका गांधी की एंट्री ने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है, बल्कि उसका असर भी दिखने लगा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस का यूपी में महान दल के साथ गठबंधन हुआ है. इसके संस्थापक और अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने प्रियंका की मौजूदगी में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया.
उन्होंने कहा कि राहुल जी ने जो हमें लक्ष्य दिया है हम उस पर काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र और राज्य में ऐसी सरकार बने जिसमें सभी वर्गों सभी समूदायों का प्रतिनिधित्तव हो. हम आगे बढ़कर मजबूती से लड़ना चाहते हैं. हम 2019 की लड़ाई जी जान से लड़ेंगे.
इस मौके पर महान दल के अध्यक्ष मौर्य ने इस मौके पर कहा कि सिर्फ कांग्रेस ने ही दलितों और पिछड़ों के आरक्षण समेत तमाम हितों के बारे में सोचा और कार्य किया है. सिर्फ यही पार्टी सबको साथ लेकर चलने की सोच रखती है. मौर्य ने कहा कि वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है.
वर्तमान में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को टुकड़ों में बांटकर सबको हिस्सा देगी. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन अब लम्बा चलेगा.
मीडया के सामने जहाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गाँधी ने महान दल के समर्थन पर खुशी जाहिर की. वही इस दौरान मीडया से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा बसपा सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करती है. कांग्रेस के समय पर ही सिर्फ पिछडो का विकास हुआ है, अन्य पार्टियों ने सिर्फ फायदा उठाने का काम किया है. इसके साथ ही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी महान दल ने अपना समर्थन कांग्रेस को देने का एलान किया.
पूर्वी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर महान दल की अच्छी पकड़ है. इसलिए कांग्रेस को इस पार्टी के साथ आने से फायदा हो सकता है. इस मौके पर प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों मौजूद थे। प्रियंका ने कहा, "मैं केशव देव मौर्य का स्वागत करती हूं। 2019 चुनाव में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे."