बुलंदशहर: पहासू थाना के गांव खेड़ा के पास चामुंडा मंदिर के पास दिनदहाड़े युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
पहासू थाना की घटना
पहासू थाना के अंतर्गत खेड़ा गांव के निकट चामुंडा मंदिर के पास कुछ बच्चे अपनी बकरियों को चरा रहे थे. उन्होंने पास में पड़े हुए एक युवक को देखा तो आसपास के लोगों को उसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को एक लहूलुहान शव चामुंडा मंदिर के पास पड़ा मिला. पुलिस ने उसकी शिनाख्त की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि युवक की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
पढ़ें: रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
युवक की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है और यह प्रतीत हो रहा है कि वह मजदूरी का कार्य करता होगा. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसकी जेब से दो शराब के पव्वे, एक गुटखा और एक लाइटर मिला है. पुलिस युवक के शव की पहचान कराने में जुटी है. शिनाख्त के लिए पुलिस लोगों को थाने ले गई. युवक की पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लग सकेगा कि युवक को कितनी गोलियां लगी हैं.