ETV Bharat / state

घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी के बुलंदशहर में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बुलंदशहर में युवक की हत्या.
बुलंदशहर में युवक की हत्या.
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:42 PM IST

बुलंदशहरः जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे का विरोध करने पर एक युवक को भारी पड़ गया. घुड़चढ़ी में शामिल कुछ लोगों ने डीजे का विरोध कर रहे युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के सीने में जा लगी. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव गडाना इंदर के बेटे काके की शादी थी, इसी दौरान घुड़चढ़ी डीजे के साथ गांव से निकल रही थी. इसी दौरान डीजे के शोर शराबे का विरोध अपने घर के सामने राकेश पुत्र बाबू सिंह किया. इसके बाद घुड़चढ़ी में शामिल युवकों ने राकेश को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. जिससे राकेश को तीन गोली लगी. फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और घायल राकेश को गाजियाबाद स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राकेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी थी. अभी तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. बताया जा रहा है कि गड़ाना गांव में जाटव और ठाकुर समाज के लोगों में वर्षो से रंजिश चली आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से राकेश पर हमला किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जेल से निकलने के बाद दुष्कर्मियों ने काटा गैंगरेप पीड़िता के भाई का गुप्तांग

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को गांव गडाना में दो डीजे के साथ बारात निकल रही थी. इसी दौरान राकेश सिंह ने घर के सामने शोर-शराबा करने से मना किया. इसके बाद विवाद हो बारात में शामिल लोगों और राकेश सिंह से विवाद हो गया. विवाद के बाद बारात में शामिल कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी और गोली राकेश सिंह को लग गई. अस्पताल ले जाते समय राकेश सिंह की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में 9 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बुलंदशहरः जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे का विरोध करने पर एक युवक को भारी पड़ गया. घुड़चढ़ी में शामिल कुछ लोगों ने डीजे का विरोध कर रहे युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के सीने में जा लगी. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव गडाना इंदर के बेटे काके की शादी थी, इसी दौरान घुड़चढ़ी डीजे के साथ गांव से निकल रही थी. इसी दौरान डीजे के शोर शराबे का विरोध अपने घर के सामने राकेश पुत्र बाबू सिंह किया. इसके बाद घुड़चढ़ी में शामिल युवकों ने राकेश को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. जिससे राकेश को तीन गोली लगी. फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और घायल राकेश को गाजियाबाद स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राकेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी थी. अभी तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. बताया जा रहा है कि गड़ाना गांव में जाटव और ठाकुर समाज के लोगों में वर्षो से रंजिश चली आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से राकेश पर हमला किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जेल से निकलने के बाद दुष्कर्मियों ने काटा गैंगरेप पीड़िता के भाई का गुप्तांग

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को गांव गडाना में दो डीजे के साथ बारात निकल रही थी. इसी दौरान राकेश सिंह ने घर के सामने शोर-शराबा करने से मना किया. इसके बाद विवाद हो बारात में शामिल लोगों और राकेश सिंह से विवाद हो गया. विवाद के बाद बारात में शामिल कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी और गोली राकेश सिंह को लग गई. अस्पताल ले जाते समय राकेश सिंह की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में 9 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.