बुलंदशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Bulandshahr) शनिवार को बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने कस्तूरबा गांधी अस्पताल (Kasturba Gandhi Hospital Bulandshahr) में कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज (Kalyan Singh Medical College Bulandshahr) का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया. साथ ही उन्होंने चुनाव में भाजपा की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. बुलंदशहर के अवैध कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने का एलान कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब ड्रग माफिया के खिलाफ निर्णायक जंग की घोषणा की है. इस लड़ाई में जनता से सहयोग का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने जा रही है, जहां आम आदमी नशे के अवैध धंधे और उसमें संलिप्त अपराधियों की जानकारी सीधे सरकार को दे सकेगी.
हालिया विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी शनिवार को पहली बार बुलंदशहर पहुंचे थे. भाजपा पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार जताते हुए सीएम ने कहा कि बुलंदशहर को जिस विकास से वंचित रखा गया, आज उसे मिल रहा है. यहां के जनप्रतिनिधि जब लखनऊ आते हैं, तो यहां के मुद्दों पर विमर्श करते हैं. आज का बुलन्दशहर तो एनसीआर से जुड़ गया है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बुलन्दशहर की तरक्की के लिए हो रही कोशिशों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अब यहां पॉवर जेनरेशन प्लांट लग रहा है. गंगा मइया की अविरलता-निर्मलता के लिए नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से काम हो रहा है. खुर्जा की पॉटरी और सिकंदराबाद के औद्योगिक इकाइयों को आगे बढ़ाने के प्रयास रंग ला रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि अब अगले सत्र से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी और बेटियों के लिए नर्सिंग कॉलेज भी शुरू हो जाएगा. जेवर एयरपोर्ट से बुलंदशहर की तरक्की की बात करते हुए सीएम ने कहा कि बुलंदशहर से महज 25 किलोमीटर दूर जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है और एयरपोर्ट के बारे में तो कहा जाता कि अगर यह 50-55 किमी दूर भी हो तो मानो घर के आंगन में ही है. इसी तरह, राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय, डिफेंस कॉरिडोर, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क तैयार होने से बुलंदशहर की तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर छाया CM योगी का जलवा, दिन भर ट्रेंड किया Yogi Against Drug Mafia
उन्होंने कहा कि जिस बुलंदशहर में पहले बेटियों और व्यापारियों के लिए अपराधी संकट थे, आज उन अपराधियों के लिए पुलिस संकट बन गई है. सीएम के यह कहने पर लोगों ने तालियां बजाकर योगी-योगी के नारे लगाए. 'ईज ऑफ लिविंग' के लिहाज से तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में भरण-पोषण भत्ता दिए जाने, पारदर्शी ढंग से मुफ्त राशन वितरण से आम आदमी को मिले त्वरित लाभ पर संतोष जताया. आमजन को तकनीक के इस्तेमाल के लिए जागरूक करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार अपने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष और सक्षम बना रही है और इसीलिए अब 02 करोड़ युवाओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं.
पीएम स्वनिधि योजना और स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के बारे में कोई सरकार सोच रही है. पुश्त दर पुश्त अपने पैतृक घरों में रहने के बाद भी मालिकाना हक से वंचित लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र मिल रहा है. यह बदलाव है, जिसके लिए बुलंदशहर दशकों से इंतजार कर रहा था. बुलन्दशहर में मुख्यमंत्री योगी ने शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता से ही धन प्राप्त होता है और इसका खर्च जनता के लिए ही होगा.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 810 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास