बुलंदशहर: जिले के स्याना कोतवाली नगर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की और घर के सदस्यों को बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार ने मामले में एसएसपी से गुहार लगाई है. परिवार ने अपनी ही बेटी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- स्याना कोतवाली क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाश एक घर में घुस गये.
- बदमाशों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट की और सामान लूट लिया.
- इसके बाद घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घर की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
- वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
- इसके बाद पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी.
- दिलचस्प बात ये है कि आरोपियों में परिवार की बड़ी बेटी भी शामिल है.
एक अधेड़ महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म और लूटपाट की तहरीर मिली है. चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है जिनमें परिवार की बेटी भी शामिल है. मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार घर की बेटी के किसी गैर बिरादरी के युवक के साथ रहने से परिवार खासा गुस्से में है.
-एन कोलांचि,एसएसपी