बुलंदशहर : कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दोहली में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दोहली में बुधवार को 65 वर्षीय महिला मक्खो पत्नी अल्ताफ की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घर में ही मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतका महिला मक्खो का उसके पति अल्ताफ से संबंध ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से मक्खो अपने भाई के घर पर रह रही थी. बुधवार सुबह मक्खो के पति व उसके बेटों का जमीन को लेकर खेत पर विवाद हो गया. विवाद के बाद महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
पढ़ेंः नमाज पढ़कर वापस लौट रहे दो पक्षों में हुआ पथराव, तीन घायल
मृतका का भाई और बेटा मक्खो के पति अल्ताफ के साथियों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. उधर, मक्खो का पति अल्ताफ बेटे व मक्खो के भाई पर हत्या के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगा रहा है. पुलिस ने मक्खो के बेटे, भाई और पति से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. मृत मक्खो का मायका और ससुराल दोहली में ही है. बताया जाता है कि मृत मक्खो के पति अल्ताफ ने पिछले दिनों आठ बीघा जमीन बेच दी थी जिसे लेकर विवाद चल रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप