बुलंदशहर: जिले में साल के पहले दिन एक महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. एक्सपर्ट्स की टीम ने घटना स्थल से फॉरेंसिक नमूने लेने के बाद सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने अपने किराए के मकान में शुक्रवार देर रात दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. दरअसल, सब इंस्पेक्टर आरजू अनूपशहर में किराए के मकान में रहती थी. वह करीब सात बजे ड्यूटी से लौटी थी, लेकिन रात करीब 09 बजे तक जब महिला दरोगा खाना खाने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक उनके कमरे पर गया. उस दौरान कमरे का दरवाजा बंद था. मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांका तो महिला दारोगा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.
![पंखे से लगाई फांसी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bul-01-thefemaleinspectorhandhimself_02012021112046_0201f_1609566646_367.jpg)
मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. एसएसपी ने घटना स्थल की वीडियो और फोटोग्राफी कराई है. पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है ये मेरी करनी का फल है. बता दें कि आरजू मूल रूप से शामली जनपद की रहने वाली थीं और वर्ष 2015 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर इनकी भर्ती हुई थी.