बुलंदशहर: जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में मिले शव की गुत्थी को सुलझाकर पुलिस ने मृतक की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है. दरअसल मृतक आश्रित अपने बेटे की नौकरी और पेंशन की लालच में रिटायरमेंट से कुछ माह पहले ही पत्नी ने पति की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
बेटे के साथ मिलकर मां ने की हत्या
- पूरी घटना बीबीनगर थाना क्षेत्र के अहमदानगर गांव की है.
- यहां लालची पत्नी ने रिश्तों को कलंकित करते हुए पति को मौत के घाट उतार दिया.
- दरअसल आरोपी पत्नी पेंशन का पैसा हड़पना चाहती थी.
- मृतक तेजपाल एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था, जो शनिवार को घर नहीं लौटा.
- इस संबंध में मृतक के बड़े बेटे ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी.
- इस आधार पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक तेजराम आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय ग्राम सीही बबुपुर में चपरासी के पद पर तैनात था. जो जनवरी 2020 में सेवानिवृत्त होने वाला था. इसलिए मृतक आश्रित में नौकरी पाने और पेंशन का पैसा हड़पने के उद्देश्य से तेजपाल की हत्या कर दी गई थी. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-संतोष कुमार, एसएसपी