बुलंदशहरः जिले के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय के ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जिसके लिए सरकारी चिकित्सक तैयार नहीं थे. अस्पताल के वार्ड बॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया, जिस पर पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर वार्ड बॉय के सिर पर दे मारा. हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है.
बुलंदशहर: जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी की गुंड़ागर्दी, वार्ड बॉय को किया लहूलुहान - bulandshahr district hospital news
बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी की दबंगई देखने को मिली. पुलिसकर्मी ने न सिर्फ डॉक्टर से बदसलूकी की बल्कि वहां मौजूद वार्ड बॉय को स्टूल मारकर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद घण्टों अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और अफरातफरी का माहौल बना रहा.
जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी ने वार्डबॉय को किया लहूलुहान.
बुलंदशहरः जिले के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय के ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जिसके लिए सरकारी चिकित्सक तैयार नहीं थे. अस्पताल के वार्ड बॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया, जिस पर पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर वार्ड बॉय के सिर पर दे मारा. हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है.
Intro:बुलंदशहर के जिला अस्पताल में आज एक पुलिसकर्मी की दबंगई देखने को मिली है, एक पुलिसकर्मी ने न सिर्फ जिला असलताल में डॉक्टर्स से बदतमीजी की बल्कि वल्कि मौजूद वार्ड बॉय का सिर्फ स्टूल मारकर लहूलुहान कर दिया,जिसके बाद घण्टों जिला अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और अफरा तफरी काअफरातफरी का माहौल बना रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुलह समझौते की काफी कोशिश की और बात न बनने पर पुलिस के जवान को अपने साथ ले गई और मामले की जांच करनी शुरू कर दी।Body:
बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय में आज ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जजसके लिए डॉक्टर दूत्य पर तैनात सरकारी चिकितशक तैयार नहीं हुआ ,अस्पताल के वार्डबॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया जिस पर सादा वर्दी मंजन आये पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर
वार्डबॉय के सिर पर दे मारा,हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है,लेकिन वहीं डॉक्टर और वार्डबॉय का कहना है कि डॉक्टर ने उसका विरोध किया पुलिसकर्मी आगबबूला ही गया,और मार पिटाई पर उतारू हो गया,डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरदस्ती बेड रेस्ट लिखवाने को दवाब बना रहा था ,जिसको वी विरोध कर रहे थे,विरोध करना डॉक्टर को नागवार गुजरा और पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी।
पुलिसकर्मी ने भी बताया कि उसने कोई मार पिटाई नहीं की है, बल्कि डॉक्टर और वार्ड बॉय ने मारपिट की है ,घण्टों जिला अस्पताल में ये मामला गरमाया रहा,सीएमएस रामबीर सिंह को भेज डॉक्टर्स ने पूरे वाकिये से रूबरू कराया दिया।उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पुलिस कर्मी को अपने साथ हिरासत में लेकर चली गई और वहीं डॉक्टरों व जिला हॉस्पिटल के स्टाफ में काफी रोष दिखाई दिया,
डॉक्टरों ने तत्काल इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत कराई है , तो उधर इस मामले में सिपाही जगबीर सिंह ने बताया कि मैंने डॉक्टर के साथ कोई हाथापाई नहीं कि इन लोगों ने ही मेरे साथ हाथापाई की है वार्ड बॉय परवेज आलम ने बताया कि डॉक्टर साहब से यह जबरदस्ती मेडिकल ले रहे थे यह वर्दी पहनकर भी नहीं आए थे और उन्होंने जब डॉक्टर साहब ने विरोध किया तो उन्होंने वहां हाथा पाई शुरू कर दी और मेरे वार्ड में रखा स्टूल उठा कर मार दिया। अस्पताल के सीएमएस रामवीर सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है हमने पुलिस को सूचना दे दी है और लिखित में इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे
बाइट परवेज आलम वार्ड बॉय जिला अस्पताल,
बाइट रामवीर सिंह सीएमएस जिला अस्पताल बुलंदशहरConclusion:श्रीपाल तेवतिया, बुलन्दशहर,9213400888
बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय में आज ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जजसके लिए डॉक्टर दूत्य पर तैनात सरकारी चिकितशक तैयार नहीं हुआ ,अस्पताल के वार्डबॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया जिस पर सादा वर्दी मंजन आये पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर
वार्डबॉय के सिर पर दे मारा,हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है,लेकिन वहीं डॉक्टर और वार्डबॉय का कहना है कि डॉक्टर ने उसका विरोध किया पुलिसकर्मी आगबबूला ही गया,और मार पिटाई पर उतारू हो गया,डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरदस्ती बेड रेस्ट लिखवाने को दवाब बना रहा था ,जिसको वी विरोध कर रहे थे,विरोध करना डॉक्टर को नागवार गुजरा और पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी।
पुलिसकर्मी ने भी बताया कि उसने कोई मार पिटाई नहीं की है, बल्कि डॉक्टर और वार्ड बॉय ने मारपिट की है ,घण्टों जिला अस्पताल में ये मामला गरमाया रहा,सीएमएस रामबीर सिंह को भेज डॉक्टर्स ने पूरे वाकिये से रूबरू कराया दिया।उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पुलिस कर्मी को अपने साथ हिरासत में लेकर चली गई और वहीं डॉक्टरों व जिला हॉस्पिटल के स्टाफ में काफी रोष दिखाई दिया,
डॉक्टरों ने तत्काल इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत कराई है , तो उधर इस मामले में सिपाही जगबीर सिंह ने बताया कि मैंने डॉक्टर के साथ कोई हाथापाई नहीं कि इन लोगों ने ही मेरे साथ हाथापाई की है वार्ड बॉय परवेज आलम ने बताया कि डॉक्टर साहब से यह जबरदस्ती मेडिकल ले रहे थे यह वर्दी पहनकर भी नहीं आए थे और उन्होंने जब डॉक्टर साहब ने विरोध किया तो उन्होंने वहां हाथा पाई शुरू कर दी और मेरे वार्ड में रखा स्टूल उठा कर मार दिया। अस्पताल के सीएमएस रामवीर सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है हमने पुलिस को सूचना दे दी है और लिखित में इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे
बाइट परवेज आलम वार्ड बॉय जिला अस्पताल,
बाइट रामवीर सिंह सीएमएस जिला अस्पताल बुलंदशहरConclusion:श्रीपाल तेवतिया, बुलन्दशहर,9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST