बुलंदशहर: पूर्व मंत्री और बुलंदशहर सदर से विधायक रहे वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद रिक्त हुई सदर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को चुनाव होना है. बुलंदशहर में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा चुका है. सोमवार को शहर की नवीन सब्जी और फल मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
3 लाख 88 हजार 508 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस दौरान तीन लाख 88 हजार 508 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बुलंदशहर में वर्तमान में 2 लाख 6 हजार 452 पुरुष मतदाता हैं, जबकी 1 लाख 82 हजार 26 महिला मतदाता हैं जबकि अन्य 28 मतदाता हैं. जिले में 80 वर्ष या उससे अधिक के मतदाताओं की संख्या 5 हजार 322 है. वहीं कुल 1870 दिव्यांग मतदाता भी बुलंदशहर विधानसभा हैं.
पर्दानशीन मतदान केंद्र व मतदेय स्थल भी किये गए तैयार
मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्थाएं यहां की जा चुकी हैं. बुलंदशहर सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कुल 203 मतदान केंद्र जबकि 579 मतदेय स्थल हैं.
सदर सीट पर 20 मतदान केंद्र समेत 69 मतदेय स्थल क्रिटिकल हैं. इस बारे में सीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को यहां नियुक्त किया गया है. उपचुनाव में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, जबकि 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. 88 मतदान केंद्रों पर 203 मतदेय स्थलों को पर्दानसीन मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है.
579 पोलिंग पार्टी में 2316 कर्मचारी किए गए रवाना
579 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं, कुल 2316 कर्मचारी ड्यूटी में लगे हैं, जिसके लिए उन्हें विशेष तौर से प्रशिक्षण दिया गया है. सीडीओ अभिषेक पांडे ने बताया कि कुछ पोलिंग पार्टियां अतिरिक्त में भी तैनात रहेंगी ताकि किसी तरह की परेशानी आने पर तत्काल वहां व्यवस्था संभाली जा सके.
हैंड ग्लब्स, सेनिटाइजर और डस्टबीन देकर किया गया रवाना
कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में कुछ अलग से भी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिले में जो भी मतदाता मतदान का उपयोग करेंगे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान हैंडगलब्स दिया जाएगा. सीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी. मतदान केंद्र पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी ताकि कम से कम समय में मरीज को उपचार मिल सके. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियों को डस्टबिन देकर भेजा गया है. मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर मतदान केंद्र पर एक आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति भी की गई है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में ड्यूटी लगा दी गई है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस भी तैनात की गई है. 20 क्रिटिकल और 69 मतदेय स्थल पर सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी.
दो कंपनी पीएसी अतिरिक्त बूथों पर तैनात रहकर निगरानी करेगी
एसएसपी ने बताया कि अतिरिक्त दो कंपनी पीएसी को मतदान बूथों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है, मतदान को निष्पक्ष सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए 4500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, जिसमें जनपद बुलंदशहर से करीब दो हजार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बुलंदशहर निर्वाचन क्षेत्र को 53 सेक्टर और 5 जोन में विभाजित किया गया है.
4 हजार से अधिक कर्मचारी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
तीन एडिशनल एसपी, पांच डिप्टी एसपी, 27 इंस्पेक्टर, 102 सबइंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल, 638 आरक्षी, एक हजार होमगार्ड और 174 महिला आरक्षियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जबकि अन्य जनपदों से एक एडिशनल एसपी, तीन डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर, 279 उपनिरीक्षक, 96 हेड कांस्टेबल, 1 हजार 117 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल और एक हजार होमगार्ड कर्मी और करीब 2600 से अधिक सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं.