बुलंदशहर: 18 अप्रैल को बुलंदशहर में मतदान है. उससे पहले हर तरफ मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर से तमाम कवायदें की जा रही हैं. लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा मतदान हो, इसके लिए जिला कारागार में भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जेल में निरुध्द कैदियों और उनसे मुलाकात करने के लिए आने वाले लोगों को वॉलेंटियर्स के जरिए मतदान को प्रेरित किया जा रहा है.
क्या-क्या कर रहा बुलंदशहर जिला कारागार
- प्रशासनिक स्तर से चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान
- कैदियों से की जा रही मतदान की अपील
- निरुध्द कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को किया जा रहा जागरूक
- मुलाकात कैंपस में लगाए गए 'मतदान करो' के बैनर-पोस्टर्स
इस बारे में जेल अधीक्षक ओपी कटियार ईटीवी भारत से बताया कि जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप जेल में भी जो कैदी निरुध्द हैं, उन्हें समझाया जा रहा है कि अगर आप लोग मतदान के दिन से पहले रिहा हो जाएं तो आप अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. निरुद्ध कैदियों से मुलाकात करने वालों को भी यहां तैनात वॉलिंटियर्स मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जेल के बाहर सेल्फी प्वाइंट भी बना दिया गया है. लोग मुलाकात के बाद उस सेल्फी बूथ पर घर लौटते समय एक पिक खींचना नहीं भूलते. ओपी कटियार, जेल अधीक्षक