बुलंदशहर: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक दारोगा पर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो बना रहे हैं. अब इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर कुछ विडियो वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक दारोगा को थाने में घुसकर तमाम आरोप लगाते हुए दारोगा की वीडियो भी बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मारपीट के एक मुकदमे में जेल नहीं भेजने की एवज में दारोगा पर 35 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है. रिश्वत के बाकी 15 हजार रुपये को लेकर दारोगा और पीड़ित पक्ष के बीच कोतवाली के भीतर खूब हंगामा हुआ. इस मामले में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने सीओ को जांच सौप रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, दारोगा और कुछ लोगों के बीच कहासुनी की तस्वीरें बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली की बताई जा रही हैं. दरअसल, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में 21 जुलाई को दो पक्षों के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई.
इस मामले में सुरेंद्र कुमार त्यागी ने 6 लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामले की जांच दारोगा सुखपाल सिंह कर रहे थे.
आरोप है कि दरोगा सुखपाल सिंह ने आरोपी पक्ष को जेल नहीं भेजने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. आरोप ये भी है कि रिश्वत की पहली किश्त 35 हज़ार रुपये दरोगा ने वसूल भी ली. दारोगा बाकी 15 हज़ार की डिमांड कर रहा था और 15 हजार रुपये मिलने में देरी होने पर दारोगा लगातार दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं दारोगा ने तीन युवक़ों को पकड़कर हवालात में डाल दिया.