बुलंदशहरः जिले के नरसेना थाना क्षेत्र की एक मस्जिद से दो जमाती भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन कर दिया. दोनों जमाती दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने दो जमातियों को पकड़ा
जिल के थाना नरसेना क्षेत्र की एक मस्जिद से दो जमाती फरार होने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर जमातियों को पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक 13 जमाती मदीना मस्जिद चंदियाना में क्वारेंटाइन में रखे गये थे, जोकि 29 फरवरी को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज गए थे. पकड़े गए दोनों जमाती खेतों के रास्ते भागने का प्रयास कर रहे थे. दोनों जमातियों को नरसेना थाने के दौलतपुर गांव में ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया.
बता दें कि जिले में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारकर 16 विदेशी भी पकड़े गए थे, जबकि 244 जमाती प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पकड़े गए. पकड़े गए नफीस अहमद और अबरार को ग्रामीणों ने भागते समय पकड़ लिया. साथ ही ग्रामीणों ने दोनों जमातियों को पुलिस को सौंप दिया.
एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने बताया कि दो मौलवियों की भागने की सूचना मिली थी. उनको पकड़ लिया गया है, जो कि दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रहने वाले हैं और थाने में सूचना अंकित करा दी गई है. दोनों को दोबारा से क्वारेंटाइन में रखा गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: नमाज अदा करते गिरफ्तार हुए 6 लोग, FIR दर्ज