बुलंदशहर: जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला और युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिला और एक युवक की जमकर कुछ लोग पिटाई करते नजर आ रहें हैं. बताया जाता है कि पति ने घर में अपनी पत्नी को एक अन्य युवक के साथ देखने पर पत्नी और उस युवक की जमकर पिटाई की है.
वहीं इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी है. सीओ खुर्जा सुरेश कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है और पीड़ित युवक ने शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.