बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सैंकड़ों शिक्षक और प्रधानाचार्य एकजुट हुए. इस मौके पर आंदोलित शिक्षक नेताओं और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग करते हुए आंदोलन किया. इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा सेवा अधिनियम-2019 को वापस लिए जाने की मांग की.
शिक्षा सेवा अधिकरण है शिक्षक विरोधी
आंदोलनकारी अध्यापकों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण-2019 का विरोध करते हुए इसे शिक्षक विरोधी करार दिया. साथ ही वित्तविहीन विद्यालयों के लिए अनुदानित किए जाने की मांग भी उठाई. शिक्षक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अगर शीघ्र उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र भी हो सकता है. अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक पत्र एडीएम प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम प्रेषित किया.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: अस्पताल में लगे सीएमएस मुर्दाबाद के नारे, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन