बुलंदशहर: आगामी तीन नवंबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं. गुरुवार को बुलन्दशहर पहुंचे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की अलग अलग इकाइयों से जुड़े कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्षी एक नंबर के झूठे हैं और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी अमेरिका से थोड़ी ही कम है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में गरीब और किसान खुशहाल है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जो जापानी बुखार आता था, उसमें शिशु मृत्यु दर भी खत्म हो गई. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा विकास एजेंडा रहा है और पार्टी उपचुनावों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत हांसिल करेगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा को झूठ की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विपक्ष अच्छी योजनाओं पर साथ खड़ा नहीं होता. हाथरस की घटना पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डीएम की भूमिका क्या है वह नहीं जानते, मगर योगी सरकार का राज है तो पूरी तरह से प्रदेश में कानून का राज है.
फिलहाल अब बुलन्दशहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को जहां भारतीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुलंदशहर पहुंचे हैं तो वहीं 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल की महापंचायत बुलंदशहर में होने जा रही है. चुनावी माहौल में अब पूरे अक्टूबर माह में जिले में राजनेताओं की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.