ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की मौत - बुलंदशहर में सड़क हादसा

बुलंदशहर के खुर्जा गेट के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद (road accident in bulandshahr) दिया. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
सवार दो लोगों को रौंदा
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:03 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. यहां खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र (Khurja Nagar Kotwali Area) के खुर्जा गेट के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पहासू थाना क्षेत्र (Pahasu police station area) के गांव फाजलपुर निवासी महेश पुत्र मनोहर नोएडा स्थित निजी कंपनी में कार्य करता था. मंगलवार रात को वह अपने दोस्त के साथ नोएडा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. जब वह खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी, जिसे घायल स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मामले में कोई तहरीर अभी नहीं मिली है. दूध के टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक को भी पकड़ लिया गया है.

बुलंदशहर: जनपद में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. यहां खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र (Khurja Nagar Kotwali Area) के खुर्जा गेट के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पहासू थाना क्षेत्र (Pahasu police station area) के गांव फाजलपुर निवासी महेश पुत्र मनोहर नोएडा स्थित निजी कंपनी में कार्य करता था. मंगलवार रात को वह अपने दोस्त के साथ नोएडा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. जब वह खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी, जिसे घायल स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मामले में कोई तहरीर अभी नहीं मिली है. दूध के टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक को भी पकड़ लिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.