ETV Bharat / state

बुलंदशहर में सीओ और दो कोतवाल लाइन हाजिर, ये रहा कारण - एसएसपी संतोष कुमार सिंह

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अनूपशहर सीओ, अनूपशहर कोतवाली प्रभारी और जहांगीराबाद कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शहर में हुई दो वारदातों में लापरवाही पाए जाने पर की गई है.

बुलंदशहर एसएसपी
बुलंदशहर एसएसपी
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:32 PM IST

बुलंदशहरः जिले में एक के बाद एक दो दिल दहला देने वाली वारदातों के मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अतुल चौबे समेत अनूपशहर कोतवाली प्रभारी और सुभाष सिंह और जहांगीराबाद कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है.

खराब पुलिसिंग की समस्या
बुलंदशहर में सोमवार को गैंगरेप की पीड़िता एलएलबी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था और एक सुसाइड नोट भी उसने जान देने से पहले छोड़ा था. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठीक से कार्रवाई नहीं की थी. इस वजह से एलएलबी की छात्रा बहुत आहत और तनाव में थी. इससे तंग आकर छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी.

सीओ डिबाई को अनूपशहर का अतिरिक्त प्रभार
इस मामले में एसएसपी ने पहले ही विवेचक दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. पूरे मामले में सीओ और इंस्पेक्टर कोतवाली प्रभारी अनूपशहर की कार्यशैली की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. अब इस मामले में एसएसपी ने सीओ अनूपशहर अतुल चौबे को हटाकर लाइन से सम्बद्ध कर दिया है और सीओ डिबाई वंदना शर्मा को अनूपशहर सर्किल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी है.

अनूपशहर कोतवाली में महिला थाना प्रभारी
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद वहां तत्काल प्रभाव से महिला थाना प्रभारी अरुणा राय को भेजा है. 24 घण्टे के अंदर आज हुई दूसरी घटना भी अनूपशहर पुलिस क्षेत्राधिकारी के ही कार्यक्षेत्र की है. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भी एक रेप की पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की है. इस मामले में आरोपी के परिवार की तरफ से फैसला करने का दबाव पीड़ित परिवार पर बनाने का आरोप है.

जहांगीराबाद में इंस्पेक्टर रमाकांत की तैनाती
रेप की पीड़िता ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया था. फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक है और उसे इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. इस मामले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने जहांगीराबाद थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है. जहांगीराबाद में इंस्पेक्टर रमाकांत को प्रभारी बनाकर भेजा गया है.

बुलंदशहरः जिले में एक के बाद एक दो दिल दहला देने वाली वारदातों के मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अतुल चौबे समेत अनूपशहर कोतवाली प्रभारी और सुभाष सिंह और जहांगीराबाद कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है.

खराब पुलिसिंग की समस्या
बुलंदशहर में सोमवार को गैंगरेप की पीड़िता एलएलबी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था और एक सुसाइड नोट भी उसने जान देने से पहले छोड़ा था. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठीक से कार्रवाई नहीं की थी. इस वजह से एलएलबी की छात्रा बहुत आहत और तनाव में थी. इससे तंग आकर छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी.

सीओ डिबाई को अनूपशहर का अतिरिक्त प्रभार
इस मामले में एसएसपी ने पहले ही विवेचक दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. पूरे मामले में सीओ और इंस्पेक्टर कोतवाली प्रभारी अनूपशहर की कार्यशैली की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. अब इस मामले में एसएसपी ने सीओ अनूपशहर अतुल चौबे को हटाकर लाइन से सम्बद्ध कर दिया है और सीओ डिबाई वंदना शर्मा को अनूपशहर सर्किल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी है.

अनूपशहर कोतवाली में महिला थाना प्रभारी
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद वहां तत्काल प्रभाव से महिला थाना प्रभारी अरुणा राय को भेजा है. 24 घण्टे के अंदर आज हुई दूसरी घटना भी अनूपशहर पुलिस क्षेत्राधिकारी के ही कार्यक्षेत्र की है. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भी एक रेप की पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की है. इस मामले में आरोपी के परिवार की तरफ से फैसला करने का दबाव पीड़ित परिवार पर बनाने का आरोप है.

जहांगीराबाद में इंस्पेक्टर रमाकांत की तैनाती
रेप की पीड़िता ने मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास किया था. फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक है और उसे इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. इस मामले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने जहांगीराबाद थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है. जहांगीराबाद में इंस्पेक्टर रमाकांत को प्रभारी बनाकर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.