बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में शहीद हुए लोगों में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग कर्नल आशुतोष शर्मा भी शामिल हैं. हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उनके पैतृक गांव परवाना में मातम का माहौल छा गया, जिसके बाद उनके दो चचेरे भाई जिला प्रशासन से परमिशन मिलने के बाद जयपुर के लिए रवाना हुए.
बता दें कि शहीद कर्नल का परिवार वर्तमान में राजस्थान के जयपुर में रहता है. वहीं उनके खानदान के लोग और कर्नल के चाचा और ताऊ पैतृक गांव परवाना में ही रहते हैं. शहीद कर्नल आशुतोष के चचेरे भाइयों ने बताया कि उन्होंने दो लोगों के जयपुर जाने के लिए ऑनलाइन परमिशन मांगी थी. तत्काल उन्हें परमिशन मिल गई. फिलहाल वह जयपुर जा रहे हैं.
उनके चचेरे भाई सोनू पाठक ने बताया कि बड़े भाई से जयपुर में बात हुई है और वह जयपुर जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बुलंदशहर जिला प्रशासन से परमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है और उन्हें परमिशन मिल भी गई है.
वहीं इस बारे में एसडीएम ने बताया कि उन्हें अभी कोई और नवीन सूचना प्राप्त नहीं हुई है. फिलहाल लॉकडाउन के चलते गांव के लोग अपने गांव के इस वीर सपूत को देश की खातिर जान न्योछावर करने पर अपनी संनेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.