बुलन्दशहर: हिंदी दिवस के अवसर पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान जिले में हिंदी साहित्य भवन में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर के तमाम हिंदी प्रेमी एकजुट हुए और हिंदी साहित्य को लेकर अपने-अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में हिन्दी में शत प्रतिशत और 99 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से थे. इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 96 अंक लाने वाले विधार्थियों का भी सम्मान किया गया.
इसे भी पढ़ें- हिंदी दिवस: प्रोफेसर चंद्रदेव यादव ने बताई हिंदी की असली परिभाषा
हिंदी दिवस के अवसर पर जिले भर के हिंदी प्रेमी हुए एकजुट
- हिंदी दिवस के अवसर पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
- हिंदी साहित्य भवन द्वारा हिंदी विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों के सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
- हिंदी साहित्य भवन में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- इस कार्यक्रम में तमाम हिंदी प्रेमी एकजुट हुए और हिंदी साहित्य को लेकर अपने विचार रख महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.
- हिंदी दिवस के अवसर पर तमाम हस्तियां मौजूद थीं तो वहीं सभी टॉपर्स एक साथ नजर आए.
- बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत अंक लाने वाले 4 मेधावियों समेत 27 स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिन्होंने हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त किए थे.
- इस कार्यक्रम में हिन्दी में शत प्रतिशत और 99 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड से थे.
- इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिन्दी में 96 अंक लाने वाले विधार्थियों का भी सम्मान किया गया.