ETV Bharat / state

बुलंदशहर: तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी, 3 यात्रियों की मौत - bulandshahr road accident

तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी
तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:57 PM IST

14:58 July 20

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में NH-91 पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

बुलंदशहर में तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी.

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बिलसुरी गांव के पास NH-91 पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.  

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस जब खाई में पलटी तब खाई के बगल खेत में कई किसान काम कर रहे थे, जिससे किसान भी बस के नीचे दब गए. दुर्घटनाग्रस्त बस गाजियाबाद डिपो की बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने हालात का जायजा लिया. साथ ही घायलों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेकिंग की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. बता दें कि बीते दो दिन पहले भी इसी स्थान पर एक और बस खाई में पलट गई थी. इस हादसे में भी दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

14:58 July 20

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में NH-91 पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

बुलंदशहर में तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी.

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बिलसुरी गांव के पास NH-91 पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.  

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस जब खाई में पलटी तब खाई के बगल खेत में कई किसान काम कर रहे थे, जिससे किसान भी बस के नीचे दब गए. दुर्घटनाग्रस्त बस गाजियाबाद डिपो की बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने हालात का जायजा लिया. साथ ही घायलों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेकिंग की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. बता दें कि बीते दो दिन पहले भी इसी स्थान पर एक और बस खाई में पलट गई थी. इस हादसे में भी दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.