बुलंदशहर: प्रदेश के जेलों में शिक्षा की अलख जगाने वाले और कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. ऐसी ही जिले की तीन स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. वहीं 3 कर्मचारियों को भी सम्मानित करने के लिए शासन से निर्देश जारी हुए हैं.
तीन एनजीओ को किया जाएगा सम्मानित
जेल में अलग-अलग गतिविधियां चलाने के लिए टीएसी एनजीओ को शासन स्तर से सम्मानित करने के लिए जेल प्रशासन को पत्र प्राप्त हुआ है. ये एनजीओ कैदियों के मनोदशा को सुधारने के लिए अलग-अलग होने वाले रचनात्मक कार्यों में सहयोग करती हैं. इसमें पहली एनजीओ शिव नाडर फाउंडेशन है. ये एनजीओ कैदियों को अक्षर ज्ञान से लेकर तमाम व्यवस्थाएं कराती हैं. दूसरे और तीसरे एनजीओ को भी सम्मानित किया जाएगा. जेल प्रशासन को ये भी निर्देशित किया गया है कि सराहनीय और उत्तर उत्कृष्ट सेवा कार्य पर जिला कारागार के 3 कर्मी डीजीपी जेल के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे. इन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में जिला कारागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि जिला कारागार में वरिष्ठ सहायक राजेश श्रीवास्तव, बंदी रक्षक सुभाष शर्मा और विद्युतकार प्रकाश शर्मा को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए शासन से जेल प्रशासन को निर्देशित करते हुए प्रशस्ति-पत्र जारी हुआ है.