बुलंदशहर: जिले में कोरोना वायरस के तीन और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब बुलंदशहर में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 20 तक पहुंच गई है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
सीएमओ केएन तिवारी ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र से भेजे गए 30 लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में से 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि कल देर रात को एक कोरोना पॉजिटिव महिला की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित महिला के पति समेत दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ के मुताबिक इन तीनों लोगों को खुर्जा के L-1 चिकित्सालय में भेजा जा रहा है.
बुलंदशहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है. इनमें पिछले दिनों सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. वहीं रविवार को 2 मरीज इलाज के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ठीक हो गए हैं, जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि