बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड पर यह हादसा हुआ. दरअसल, मेरठ से अपने दो बेटों के साथ घर लौटने के क्रम अचानक शाकिर की तेज रफ्तार सेंट्रो कार वहां पहले खड़े ट्रक में घुसी. इस हादसे में कार सवार शाकिर और उसके दो बेटों सनिब और उजैर की मौत हो गई. वहीं, हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप