बुलंदशहर: जिले में कोतवाली देहात के चौला चौकी क्षेत्र में एक साथ चार वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में तीन लोगों की मौत गई है. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा ट्रक, कार और दो मैजिक के आपस में टकराने से हुआ है. घंटों रेस्क्यू करके मृतकों के शवों और घायलों को बाहर निकाला गया है.
इस हादसे में कार और मैजिक गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में भी दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा नैथला-सिखेड़ा गांव के पास हुआ है. सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया.
हादसे का शिकार हुए कार सवार बुलंदशहर से शादी में शिरकत करके ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा जा रहे थे. दुर्घटना में कार सवार जाहिद और सलमान को जान गवानी पड़ी, वहीं मैजिक सवार विपिन की भी इस हादसे में मौत हो गई. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेज दिया गया है.