ETV Bharat / state

बुलंदशहर: महिला जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख बिफरीं राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष, लगाई क्लास - state women commission vice president angry on doctor

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जिले के महिला जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और स्टाफ की क्लास लगा दी. दरअसल वह सोमवार को महिला जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के लिए पहुंची थी, जहां कई प्रकार की खामियां मिलने पर वह बिफर गईं.

etv bharat
डॉक्टरों पर भड़की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को जिले के महिला जिला चिकित्सालय में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. इस दौरान उन्हें वहां पर तमाम खामियां मिली, जिनको देखकर वह बिफर पड़ीं. उन्होंने वहां तैनात स्टाफ को खामियां गिनाते हुए लापरवाही पूर्ण ढर्रे को बदलने की हिदायत दी.

डॉक्टरों पर भड़कीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष.

शौचालय न होने पर भड़कीं सुषमा सिंह
सुषमा सिंह इस दौरान अस्पताल के सामान्य वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर और अन्य वार्डों के साथ लेबर रूम का भी निरीक्षण किया. जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में तीमारदारों के लिए अलग से शौचालय न होने पर वह भड़क गईं.

लापरवाही पर दिखा महिला आयोग की उपाध्यक्ष का गुस्सा
करीब दो घण्टे जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए रहीं सुषमा सिंह को खामियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वह सीएमएस और सीएमओ की कार्यशैली से नाखुश दिखीं. वहीं लापरवाही उजागर होने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सीएमएस समेत लापरवाही बरतने वाले अस्पताल स्टाफ से तल्ख लहजे में पेश आईं.

यहां पर बहुत लापरवाही है. अस्पताल में मरीजों के लिए कोई भावना नहीं है. इस महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से व्यथित परेशान और हैरान हूं. यहां के डॉक्टरों की ड्यूटी कब लगेगी कहां लगेगी, इसका कोई ब्यौरा नहीं है.
सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को जिले के महिला जिला चिकित्सालय में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. इस दौरान उन्हें वहां पर तमाम खामियां मिली, जिनको देखकर वह बिफर पड़ीं. उन्होंने वहां तैनात स्टाफ को खामियां गिनाते हुए लापरवाही पूर्ण ढर्रे को बदलने की हिदायत दी.

डॉक्टरों पर भड़कीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष.

शौचालय न होने पर भड़कीं सुषमा सिंह
सुषमा सिंह इस दौरान अस्पताल के सामान्य वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर और अन्य वार्डों के साथ लेबर रूम का भी निरीक्षण किया. जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में तीमारदारों के लिए अलग से शौचालय न होने पर वह भड़क गईं.

लापरवाही पर दिखा महिला आयोग की उपाध्यक्ष का गुस्सा
करीब दो घण्टे जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए रहीं सुषमा सिंह को खामियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वह सीएमएस और सीएमओ की कार्यशैली से नाखुश दिखीं. वहीं लापरवाही उजागर होने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सीएमएस समेत लापरवाही बरतने वाले अस्पताल स्टाफ से तल्ख लहजे में पेश आईं.

यहां पर बहुत लापरवाही है. अस्पताल में मरीजों के लिए कोई भावना नहीं है. इस महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से व्यथित परेशान और हैरान हूं. यहां के डॉक्टरों की ड्यूटी कब लगेगी कहां लगेगी, इसका कोई ब्यौरा नहीं है.
सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश

Intro:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को बुलंदशहर के महिला जिला चिकित्सालय में पहुंच गईं,इस दौरान उन्होंने वहां तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो वह अव्यवस्थाओं को देखकर बिफर पड़ीं और उन्होंने जमकर वहां तैनात स्टाफ की खामियां गिनाते हुए लापरवाही पूर्ण ढर्रे को बदलने की हिदायत देते हुए अपना असंतोष जाहिर किया,पूरे समय ईटीवी भारत का कैमरा उनके प्रत्येक एक्शन को एक्सक्लुसिव कैद करता रहा।

देखिये ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।


Body:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को बुलन्दशहर के महिला जिला चिकित्सालय पहुंच गईं, इस दौरान उन्होंने सामान्य वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर ओर अन्य वार्डों के साथ लेबर रूम का भी निरीक्षण किया,

बिल्डिंग में कहीं कोई शौचालय की व्यवस्था तीमारदारों के लिए न होने पर उन्होंने इस बारे में जानकारी भी मांगी,लेकिन महकमे के किसी भी जिम्मेदार ने करीब दो घण्टे जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए रहीं सुषमा सिंह को किसी भी तरफ की कोई भी जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई,जिससे वो सीएमएस औऱ सीएमओ की कार्यशैली से नाखुश दिखीं,

महिला आयोग की उपाध्यक्ष पीड़ितों की लंबी भीड़ देखकर उनकी तकलीफों के निस्तारण में करीब दो घण्टे लगी रहीं,इस दौरान सरकारी अस्पताल ही नहीं ब्लड बैंक की भी कई लापरवाही उनके सामने मरीजों ने उजागर कर दीं,

इस मौके पर राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कई बार लापरवाही उजागर होने पर सीएमएस समेत सभी लापरवाही बरतने वालों पर तल्ख लहजे में भी पेश आईं।

उन्होंने इस मौके पर ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बयान में कहा कि वो जिले के इस महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से व्यथित ,परेशान व हैरान हैं, उन्होंने सभी की गलतियों को गिनाते हुए खुलेतौर पर साफ साफ संकेत दिए कि वो इस मामले में गम्भीर हैं और इसकी जानकारी से शासन को अवगत कराने की बात भी कही।

उन्होंने अस्पताल में कई बड़ी लापरवाही भी अपने निरीक्षण के दौरान पाईं।

बाइट....सुषमा सिंह,उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग,उत्तरप्रदेश।
पीटीसी...श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर।



Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,

9213400888,

बुलन्दशहर.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.