बुलंदशहर: भले ही सरकार ने यातायात नियमों को कड़ा कर दिया हो, बावजूद इसके बुलंदशहर के लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. जिले से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट बस की छत पर बैठकर यात्रा करते दिखाई पड़ रहे है. फिलहाल आलाधिकारी मामले पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अधिकारियों को भरना होगा दोगुना जुर्माना, जल्द लागू होंगे ये नियम
व्हीकल एक्ट को मुहं चिढ़ा रहे हैं लोग
आपको बताते चलें कि एक सितंबर से देशभर में नया व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसके बाद से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और तमाम राज्यों में यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को पहले की अपेक्षा अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. बावजूद इसके बुलंदशहर के पहासू इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो व्हीकल एक्ट को मुंह चिढ़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पड़ताल में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते मिले लोग
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
सोमवार की सुबह पहासू से खुर्जा के लिए निकली एक बस में कई कॉलेज स्टूडेंट बस की छत पर बैठे तो कई बस पर लटके नजर आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलाधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.