बुलंदशहर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रमपुरा के पास तेज रफ्तार डग्गामार बस ने बाइकसवार तीन छात्रों को टक्कर मारदी. दुर्घटना में 11वीं के छात्र अमन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया.
बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
- कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली शिकारपुर हाई-वे पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी.
- एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
- घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.
- बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अमन शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था.
- दो घायल छात्र कृष्ण और लाला बुलंदशहर के रहने वाले हैं.
- इनमें से एक छात्र का प्रैक्टिकल था, जहां से ये सभी लौट रहे थे और हादसा हो गया.
- पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बस को कब्जे में ले लिया है.
- बस चालक दुर्घटना के बाद से मौके से फरार हो गया.