बुलंदशहरः जिले के डिबाई तहसील अंतर्गत नरोरा बैराज पर 11 अक्टूबर को सात श्रद्धालुओं की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी. तभी से बस का चालक फरार चल रहा था. बीते रविवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बस चालक रवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बस से कुचलकर हुई थी 7 श्रद्धालुओं की मौत
- थाना नरौरा क्षेत्र अंतर्गत सात श्रद्धालुओं की बस से कुचलकर मौत हो गई थी.
- घटना के बाद से बस चालक फरार चल रहा था.
- सभी नरौरा बैराज घाट पर आकर विश्राम करने के लिए फुटपाट पर सो रहे थे.
- उसी वक्त ड्राइवर रवेन्द्र द्वारा लापरवाही से उनके ऊपर बस चढ गई, इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
- घटना के संबंध मे थाना नरौरा पर 194/19 धारा 279, 304A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे.
- रविवार को पुलिस ने बस चालक रवेन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मैने शराब नहीं पी थी. मै पूरी तरह से होश में था. गंगा घाट के पास बस मोड़कर पर्यटकों को लेकर गंगा घाट की तरफ पार्किंग के लिए जा रहा था तो अंधेरा होने की वजह से कुछ नहीं दिख पा रहा था.
-रवेन्द्र, आरोपी बस चालक