ETV Bharat / state

कैसी चल रही है परीक्षा, जानने बुलंदशहर पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी - शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने परिक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी बुधवार को यूपी के बुलंदशहर पहुंचीं. वहां उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में जाकर औचक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
राज्यमंत्री गुलाब देवी परिक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: नकल विहीन बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में शासन स्तर से तमाम कवायद हो रही है. इसी क्रम में जिले में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी पहुंचीं. यहां उन्होंने परिक्षा केन्द्रों में जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह संतुष्ट नजर आईं.

राज्यमंत्री गुलाब देवी परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण.

राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग का रुख किया और विवेकानंद सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूल पहुंचीं. यहां की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट नजर आईं. इसके बाद लालता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर में जाकर जायजा लिया. यहां उन्होंने परीक्षार्थियों के बीच पहुंचकर उनसे पूछताछ की. साथ ही कंट्रोल रूम में पहुंचकर तमाम बारीकियों को भी समझा. इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी उनके साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि हमारे सभी बच्चे बिना किसी तनाव के एक अच्छे माहौल में परीक्षा दे रहे हैं. शासन की मंशा के अनुसार, नकल विहीन परीक्षा सही तरह से संपन्न हो रही है, लेकिन अगर कोई नकल करते पकड़ा जा रहा है, उसे गैंगस्टर में निरुद्ध कर जेल भेजा जा रहा है.

बुलंदशहर: नकल विहीन बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में शासन स्तर से तमाम कवायद हो रही है. इसी क्रम में जिले में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी पहुंचीं. यहां उन्होंने परिक्षा केन्द्रों में जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह संतुष्ट नजर आईं.

राज्यमंत्री गुलाब देवी परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण.

राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग का रुख किया और विवेकानंद सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूल पहुंचीं. यहां की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट नजर आईं. इसके बाद लालता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर में जाकर जायजा लिया. यहां उन्होंने परीक्षार्थियों के बीच पहुंचकर उनसे पूछताछ की. साथ ही कंट्रोल रूम में पहुंचकर तमाम बारीकियों को भी समझा. इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी उनके साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि हमारे सभी बच्चे बिना किसी तनाव के एक अच्छे माहौल में परीक्षा दे रहे हैं. शासन की मंशा के अनुसार, नकल विहीन परीक्षा सही तरह से संपन्न हो रही है, लेकिन अगर कोई नकल करते पकड़ा जा रहा है, उसे गैंगस्टर में निरुद्ध कर जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.