ETV Bharat / state

इस जिले में बढ़ रहा पक्षियों के मौत का आंकड़ा - बुलंदशहर पशु चिकित्सा

यूपी के बुलंदशहर में पक्षियों के मौत की खबर लगातार आ रही है. जिले में बुधवार को भी 6 कौवों के मौत की खबर सामने आई है. जिले में पक्षियों के मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, जबकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इन मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं.

बढ़ रहा कौओं के मौत का ग्राफ.
बढ़ रहा कौओं के मौत का ग्राफ.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:06 PM IST

बुलंदशहर: प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बुधवार को भी पक्षियों के मरने की खबर सामने आई है. जिले के शिकारपुर क्षेत्र में 6 कौवे मृत मिले हैं. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया.

बढ़ रहा कौओं के मौत का ग्राफ.

क्यों हो रही कौवों की मौत ?
बुलंदशहर में कौवों के मरने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. अब शिकारपुर क्षेत्र में 6 और कौवे मृत मिले हैं. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत कौवों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. हालांकि अफसरों के मुताबिक जनपद में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने नहीं आए हैं. अधिकारियों की मानें तो कौवों की मौत ठंड के चलते हो रही है.

विभागीय टीम कर रही काम
प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शासन की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. डीएम से लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी और डीएफओ की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. पक्षियों पर विभागीय टीम की लगातार निगाह बनाए हुए है.

सिकंदराबाद और राजघाट के अलावा नगर के यमुना पुरम में मृत मिले कौवों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. शिकारपुर में बाराखंबा रोड, नेशनल इंटर कॉलेज के पास चार और गांव बेरी में दो कौवे मृत मिले हैं.

पशु चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर के सक्सेना ने बताया कि शिकारपुर क्षेत्र में जो कौवे मृत मिले हैं, उनमें वर्ल्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जनपद में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं आए हैं.

बुलंदशहर: प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बुधवार को भी पक्षियों के मरने की खबर सामने आई है. जिले के शिकारपुर क्षेत्र में 6 कौवे मृत मिले हैं. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया.

बढ़ रहा कौओं के मौत का ग्राफ.

क्यों हो रही कौवों की मौत ?
बुलंदशहर में कौवों के मरने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. अब शिकारपुर क्षेत्र में 6 और कौवे मृत मिले हैं. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत कौवों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. हालांकि अफसरों के मुताबिक जनपद में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने नहीं आए हैं. अधिकारियों की मानें तो कौवों की मौत ठंड के चलते हो रही है.

विभागीय टीम कर रही काम
प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शासन की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. डीएम से लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी और डीएफओ की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. पक्षियों पर विभागीय टीम की लगातार निगाह बनाए हुए है.

सिकंदराबाद और राजघाट के अलावा नगर के यमुना पुरम में मृत मिले कौवों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. शिकारपुर में बाराखंबा रोड, नेशनल इंटर कॉलेज के पास चार और गांव बेरी में दो कौवे मृत मिले हैं.

पशु चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर के सक्सेना ने बताया कि शिकारपुर क्षेत्र में जो कौवे मृत मिले हैं, उनमें वर्ल्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जनपद में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.