बुलंदशहर: प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले दिनों योगी सरकार ने 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील कर दिया था. सभी कोरोना हॉटस्पॉट पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी. वहीं बुलंदशहर जिले भी तीन कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे, जहां पर पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी है. जरूरी समानों को पुलिस-प्रशासन खुद लोगों के घरों तक पहुंचा रहा है. वहीं ईटीवी भारत ने नगर क्षेत्र के सील किए गए रुकनसराय इलाके की सीमा का जायजा लिया और जमीनी हकीकत देखी.
ईटीवी भारत की टीम जब रुकनसराय पहुंची तो वहां पुलिस लोगों को जरूरत के सामान की आपूर्ति कराती नजर आई. इतना ही नहीं बुलंदशहर नगर के रुकनसराय को सील किया गया है. उसी के समीप की खुर्जा गेट चौकी के पास मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी जिला सहकारी बैंक के द्वारा कराई गई है, जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े. जो भी ग्राहक पैसे निकालने के लिए आ रहे हैं, उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ कराने के बाद ही एटीएम उपयोग करने दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: प्रदेश सरकार के आह्वान के बावजूद भी नहीं खुल रहे निजी ओपीडी
बता दें कि बुलंदशहर में अब तक आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिन तीन इलाकों में ये संक्रमित पाए गए हैं, वहां की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इन तीन में से बुलंदशहर नगर क्षेत्र का रुकनसराय इलाका भी शामिल है, जबकि दूसरा जहांगीराबाद कस्बा क्षेत्र में है तो वहीं तीसरा सिकंदराबाद क्षेत्र का वीरखेड़ा इलाका का है.