बुलंदशहर : सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इसमें बुलंदशहर के देवीपुरा की रहने वाली साक्षी ने 98.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं. उसके रिजल्ट से परिजनों और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है.अपनी इस कामयाबी को लेकर साक्षी ने ईटीवी से खास बातचीत की.
क्या कहती है साक्षी-
- साक्षी ने शहर के संतोष इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है.
- साक्षी को 100 में से विज्ञान में 97, इंग्लिश में 99, हिंदी में 99, गणित में 98, सोशल साइंस में 99 तो वहीं आईटी में 99 नंबर मिले हैं.
- बिना कोचिंग या ट्यूशन के ही वह इतने अच्छे नंबर लाई है.
- क्रमबद्ध तरीके से की पढ़ाई काम आई. स्कूल के शिक्षकों और पिता के मार्गदर्शन से कामयाबी मिली.
- साक्षी ने दिया संदेश, कहा अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दें.
- आईआईटी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं साक्षी.
मैंने इस बात का ध्यान रखा कि पढ़ाई साल भर करे. रेगुलर पढ़ाई करने से बच्चे आसानी से अच्छे नंबर ला सकते हैं. मैं कोशिश करता था कि साक्षी दिन में कम से कम 3 से 5 घंटे यह पढ़ाई अवश्य करे.
-अनुज बंसल, साक्षी के पिता