ETV Bharat / state

बुलंदशहर: शिक्षकों और पिता के मार्गदर्शन से साक्षी ने 10वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए - बुलंदशहर न्यूज

शहर के देवीपुरा में रहने वाली साक्षी ने 10वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उसने यह कामयाबी बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के हासिल की है. साक्षी का साफ कहना है कि स्कूल के शिक्षकों और पिता के मार्गदर्शन से ही उसे इतने अच्छे नंबर मिले हैं.

रेगुलर पढ़ाई से मिले अच्छे अंक
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:16 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इसमें बुलंदशहर के देवीपुरा की रहने वाली साक्षी ने 98.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं. उसके रिजल्ट से परिजनों और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है.अपनी इस कामयाबी को लेकर साक्षी ने ईटीवी से खास बातचीत की.

रेगुलर पढ़ाई से मिले अच्छे अंक

क्या कहती है साक्षी-

  • साक्षी ने शहर के संतोष इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है.
  • साक्षी को 100 में से विज्ञान में 97, इंग्लिश में 99, हिंदी में 99, गणित में 98, सोशल साइंस में 99 तो वहीं आईटी में 99 नंबर मिले हैं.
  • बिना कोचिंग या ट्यूशन के ही वह इतने अच्छे नंबर लाई है.
  • क्रमबद्ध तरीके से की पढ़ाई काम आई. स्कूल के शिक्षकों और पिता के मार्गदर्शन से कामयाबी मिली.
  • साक्षी ने दिया संदेश, कहा अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दें.
  • आईआईटी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं साक्षी.

मैंने इस बात का ध्यान रखा कि पढ़ाई साल भर करे. रेगुलर पढ़ाई करने से बच्चे आसानी से अच्छे नंबर ला सकते हैं. मैं कोशिश करता था कि साक्षी दिन में कम से कम 3 से 5 घंटे यह पढ़ाई अवश्य करे.
-अनुज बंसल, साक्षी के पिता

बुलंदशहर : सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इसमें बुलंदशहर के देवीपुरा की रहने वाली साक्षी ने 98.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं. उसके रिजल्ट से परिजनों और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है.अपनी इस कामयाबी को लेकर साक्षी ने ईटीवी से खास बातचीत की.

रेगुलर पढ़ाई से मिले अच्छे अंक

क्या कहती है साक्षी-

  • साक्षी ने शहर के संतोष इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है.
  • साक्षी को 100 में से विज्ञान में 97, इंग्लिश में 99, हिंदी में 99, गणित में 98, सोशल साइंस में 99 तो वहीं आईटी में 99 नंबर मिले हैं.
  • बिना कोचिंग या ट्यूशन के ही वह इतने अच्छे नंबर लाई है.
  • क्रमबद्ध तरीके से की पढ़ाई काम आई. स्कूल के शिक्षकों और पिता के मार्गदर्शन से कामयाबी मिली.
  • साक्षी ने दिया संदेश, कहा अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दें.
  • आईआईटी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं साक्षी.

मैंने इस बात का ध्यान रखा कि पढ़ाई साल भर करे. रेगुलर पढ़ाई करने से बच्चे आसानी से अच्छे नंबर ला सकते हैं. मैं कोशिश करता था कि साक्षी दिन में कम से कम 3 से 5 घंटे यह पढ़ाई अवश्य करे.
-अनुज बंसल, साक्षी के पिता

Intro:सीबीएसई के 10वीं के नतीजे आज घोषित किए गए जिसमें बुलंदशहर की साक्षी ने 98.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं, साक्षी के रिजल्ट से परिवारी जनों व गुरुजनों में भी खुशी का माहौल है।काबिलेगौर है कि साक्षी ने यह कामयाबी बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के प्राप्त की है ।होनहार बालिका ने ईटीवी भारत से अपनी खुशी का इजहार करते हुए पढ़ाई के तरीके से लेकर अपनी दिनचर्या व हॉबी पर भी खुलकर बेबाकी से अपनी राय रखी ।


Body:
अपडेटेड....

आज कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड 2019 परीक्षा के परिणाम जब आए तो बुलंदशहर के देवीपुरा में रहने वाले अनुज बंसल के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया,हालांकि जिले में अगर साक्षी बंसल का तीसरा नम्बर है , दरअसल अनुज बंसल की बिटिया साक्षी बंसल ने हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं,इस बारे मे साक्षी से जब इटीवी भारत ने बात की तो साक्षी का कहना था कि उसे खुद भी एक बार तो विश्वाश ही नहीं हुआ कि उसके इतने सम्मानजनक अंक आये हैं ,साक्षी के परिजनों और गुरुजनों का कहना है कि शशि ने ये कामयाबी बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के प्राप्त की है,साक्षी के पिता नर बताया कि उन्होंने हमेशा सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया है कि पढ़ाई रेगुलर की जाए और एक तय रूपरेखा के हिसाब से की जाए ,तो वहीं साक्षी का कहना है कि वो खुद भी स्वयं मानकर चल रही थी कि 90 प्रतिशत के आसपास उसकी मेरिट बैठेगी लेकिन जब आज परिणाम आया तो कुछ देर तो वो खुद ये सोच रही थी व्व किसी सपने को देख रही है ,लेकिन जब परिवार मे साक्षी के पिता और उसके स्कूल से प्रिंसिपल ने फोन करके उसे बधाई दी तो परिवार की खुशी का ठीकाना नहीं था,फिलहाल साक्षी का कहना है कि उसने सिर्फ क्रमबद्द तरीखे से प्रतिदिन पढ़ाई की है ,और उसे उसके गुरुजनों के साथ साथ उसके पिता का बहुत सहयोग मिला है,तो वहीं उसके परिजनों व गुरुजनों का कहना है की साक्षी ने अपनी कढ़ी मेहनत और लगन के बाल पर ही परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।फिलहाल बिटिया की वजह से घर में खुशी का माहौल है ।

जानिए किस विषय में कितने अंक प्राप्त किये साक्षी ने ...
साक्षी बंसल ने शहर के संतोष इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है,साक्षी ने विज्ञान 100 आकों में में 97, इंग्लिश में 99 , हिंदी में 99 ,गणित में 98 ,सोशल साइंस में 99 तो वहीं आईटी में 99 अंक प्राप्त किए हैं ।कुल मिलाकर साक्षी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
साक्षी का कहना है कि उसे डांस,सिंगिंग ,लिखना ,पढ़ना व नए लोगों से मिलना काफी पसंद है यो वहीं उसका कहना है कि उसका सपना है कि वो भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती है।
one to one with shakshi and his father anuj bansal.


9213400888


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.