बुलंदशहरः यूपी में होने वाले उपचुनावों के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निकाले गए रोड शो दौरान कांग्रेसियों का गुस्सा देखने को मिला. पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उनके काफिले को बीच रास्ते में रोककर भाजपा के काफिले को निकालवा दिया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
काफिले को पुलिस ने रोका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी सुशील चौधरी के समर्थन में एक रोड शो निकाला था. इस रोड शो के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहिया वाहन, ट्रैक्टरों और कारों में सवार होकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में में चल रहे थे. तभी एकाएक पुलिस ने कांग्रेस के काफिले को बीच में रोक दिया.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
काफिला रुकने से कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में आ गए और शहर के बीचोबीच स्थित कालाआम चौराहे पर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी से कांग्रेसी नेताओं की नोकझोंक हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ.
परेशान करने का आरोप
पंकज मलिक का आरोप है कि उनके काफिले को चार जगह रोक कर परेशान किया गया. जो लोग क्रमबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से रोड शो निकाल रहे थे, उन्हें परेशान किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के काफिले को पुलिस ने निकालने के लिए उनके काफिले को डिस्टर्ब किया.