बुलंदशहरः जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे आरएलडी नेता हाजी यूनुस ने भतीजे पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. उन्होंने शासन से सुरक्षा की मांग की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक शातिर गैंग को 40 लाख की सुपारी जानलेवा हमले के लिए दी गई. उन्होंने भतीजे पर सुपारी देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक शातिर गैंग की क्लिपिंग उनके पास है, जल्द ही वह प्रशासन और पुलिस को इसे सौपेंगे.
उन्होंने छह सुरक्षा कर्मी प्रशासन से मांगे हैं. उनका कहना है कि पत्नी ब्लाक प्रमुख हैं. वह भी जनता से मिलने जाते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में RLD नेता हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, चार गंभीर
हाजी यूनुस ने आरोप लगाया कि पूर्व में उनके भाई और भाभी की हत्या उनके भतीजे ने ही कराई थी. उन्होंने मौजूदा सुरक्षा नाकाफी बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वचालित हथियारों से जानलेवा हमला हुआ है. मैंने एक भाई जैसा साथी खोया है. पांच लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. साथ ही उन्होंने आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप