बुलंदशहर: कबड्डी में नेशनल स्तर पर खेलने वाले राकेश कुमार शर्मा अब युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं. राकेश युवाओं को बिना किसी फीस के प्रशिक्षित करते हैं. यहां प्रशिक्षण लेने के बाद से कई युवा देश भर में जिले का नाम रोशन किया है.
खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं राकेश
- कबड्डी के नेशनल प्लेयर राकेश कुमार शर्मा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
- राकेश कुमार 17 बार कबड्डी प्लेयर के तौर पर नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं.
- खेल कोटे से विद्युत विभाग में नौकरी करने के बाद भी वह खेल से जुड़े रहे.
- नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद अब राकेश युवाओं को खेल के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं.
- राकेश कुमार से प्रशिक्षण लेने के बाद से कई युवा देश भर में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.
- राकेश युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए करीब तीन घंटे से ज्यादा समय देते हैं.
- वहीं यहां प्रशिक्षण लेने वाले कई युवा सेना में भी जाने की इच्छा रखते हैं.