बुलंदशहर: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुलंदशहर नगर पालिका ने इस बार ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अनोखी पहल की है. गैस से अलाव जलाने की व्यवस्था कड़कड़ाती सर्दी में यहां की गई है. प्रदूषण न फैले इसलिए इस बार लकड़ी से तौबा करते हुए गैस की मदद से अलाव जलाए जा रहे हैं. सर्द मौसम में बुलन्दशहर जिला प्रशासन के द्वारा अलाव जलाने के लिए किए गए अनोखी व्यवस्था का रियलिटी चैक किया है.
आधा दिसम्बर लगभग पूरा होने को है. कड़कड़ाती सर्दी ने अब सिहरन और ठिठुरन पैदा कर दी है. घरों के बाहर तेज हवाएं भी अब इन दिनों चल रही हैं मौसम ने भी अब करवट ली है. बुलन्दशहर में भी नगरपालिका परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्थाएं शुरू की जाने लगी हैं,लेकिन इस बार दिवाली के बाद से जो धुंध का गुबार आसमान में छाना शुरू हुआ. अभी तक पूरी तरह से हठ नहीं पाया है. सर्दियां भी पहले ही दस्तक दे चुकी थीं.
अनोखी पहल से शहरवासी खुश
बुलन्दशहर नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे सदर एसडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने नगरपालिका कर्मियों को अलाव के लिए गैस का उपयोग करने की योजना पर काम करने के बारे में निर्देशित किया. शहर में विशेषतौर पर गैस से संचालित यंत्र के माध्यम से अलाव की व्यवस्थाएं कराई गई हैं. धुंए से निजात मिलने से शहरवासी भी खासे प्रसन्न हैं.
प्रदूषण से बचने के लिए बेहतर
एनजीटी की गाइडलाइन के मद्देनजर ध्यान रखा जाएगा कि प्रदूषण न हो इसीलिए लकड़ी से किनारा करते हुए गैस की मदद ली जा रही है. शहर में जहां जहां भी रैनबसेरे स्थापित हैं. वहां प्रत्येक रैनबसेरे पर गैस आधारित अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग सर्द मौसम में परेशान न हों बल्कि गैस की मदद से संचालित एक प्रकार के हीटर्स की मदद ले सकें.
फिलहाल शहर में 15 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं जहां गैस का उपयोग करके नागरिकों और राहगीरों को सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए गैस से बिना प्रदूषण फैलाये गर्माहट मिल सके. अगर जरूरी होगा तो 15 स्थानों के अलावा और जगह भी गैस की मदद से अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी. फिलहाल नगरपालिका के कर्मचारियों को इस काम में लगाया गया है. कर्मियों से कहा गया है कि लापरवाही न बरती जाए इसके लिये सरप्राइज विजिट भी किया जाएगा.
-डॉ. सदानन्द गुप्ता, एसडीएम