ETV Bharat / state

अनोखी पहल: कड़कड़ाती सर्दी के मद्देनजर बुलन्दशहर नगरपालिका गैस से जला रही अलाव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कड़कड़ाती सर्दी को लेकर नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है. राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए गैस से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

etv bharat
गैस से जलाए गए अलाव

बुलंदशहर: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुलंदशहर नगर पालिका ने इस बार ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अनोखी पहल की है. गैस से अलाव जलाने की व्यवस्था कड़कड़ाती सर्दी में यहां की गई है. प्रदूषण न फैले इसलिए इस बार लकड़ी से तौबा करते हुए गैस की मदद से अलाव जलाए जा रहे हैं. सर्द मौसम में बुलन्दशहर जिला प्रशासन के द्वारा अलाव जलाने के लिए किए गए अनोखी व्यवस्था का रियलिटी चैक किया है.

आधा दिसम्बर लगभग पूरा होने को है. कड़कड़ाती सर्दी ने अब सिहरन और ठिठुरन पैदा कर दी है. घरों के बाहर तेज हवाएं भी अब इन दिनों चल रही हैं मौसम ने भी अब करवट ली है. बुलन्दशहर में भी नगरपालिका परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्थाएं शुरू की जाने लगी हैं,लेकिन इस बार दिवाली के बाद से जो धुंध का गुबार आसमान में छाना शुरू हुआ. अभी तक पूरी तरह से हठ नहीं पाया है. सर्दियां भी पहले ही दस्तक दे चुकी थीं.

गैस से जलाए जा रहे अलाव.

अनोखी पहल से शहरवासी खुश
बुलन्दशहर नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे सदर एसडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने नगरपालिका कर्मियों को अलाव के लिए गैस का उपयोग करने की योजना पर काम करने के बारे में निर्देशित किया. शहर में विशेषतौर पर गैस से संचालित यंत्र के माध्यम से अलाव की व्यवस्थाएं कराई गई हैं. धुंए से निजात मिलने से शहरवासी भी खासे प्रसन्न हैं.

प्रदूषण से बचने के लिए बेहतर
एनजीटी की गाइडलाइन के मद्देनजर ध्यान रखा जाएगा कि प्रदूषण न हो इसीलिए लकड़ी से किनारा करते हुए गैस की मदद ली जा रही है. शहर में जहां जहां भी रैनबसेरे स्थापित हैं. वहां प्रत्येक रैनबसेरे पर गैस आधारित अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग सर्द मौसम में परेशान न हों बल्कि गैस की मदद से संचालित एक प्रकार के हीटर्स की मदद ले सकें.

फिलहाल शहर में 15 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं जहां गैस का उपयोग करके नागरिकों और राहगीरों को सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए गैस से बिना प्रदूषण फैलाये गर्माहट मिल सके. अगर जरूरी होगा तो 15 स्थानों के अलावा और जगह भी गैस की मदद से अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी. फिलहाल नगरपालिका के कर्मचारियों को इस काम में लगाया गया है. कर्मियों से कहा गया है कि लापरवाही न बरती जाए इसके लिये सरप्राइज विजिट भी किया जाएगा.
-डॉ. सदानन्द गुप्ता, एसडीएम

बुलंदशहर: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुलंदशहर नगर पालिका ने इस बार ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अनोखी पहल की है. गैस से अलाव जलाने की व्यवस्था कड़कड़ाती सर्दी में यहां की गई है. प्रदूषण न फैले इसलिए इस बार लकड़ी से तौबा करते हुए गैस की मदद से अलाव जलाए जा रहे हैं. सर्द मौसम में बुलन्दशहर जिला प्रशासन के द्वारा अलाव जलाने के लिए किए गए अनोखी व्यवस्था का रियलिटी चैक किया है.

आधा दिसम्बर लगभग पूरा होने को है. कड़कड़ाती सर्दी ने अब सिहरन और ठिठुरन पैदा कर दी है. घरों के बाहर तेज हवाएं भी अब इन दिनों चल रही हैं मौसम ने भी अब करवट ली है. बुलन्दशहर में भी नगरपालिका परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्थाएं शुरू की जाने लगी हैं,लेकिन इस बार दिवाली के बाद से जो धुंध का गुबार आसमान में छाना शुरू हुआ. अभी तक पूरी तरह से हठ नहीं पाया है. सर्दियां भी पहले ही दस्तक दे चुकी थीं.

गैस से जलाए जा रहे अलाव.

अनोखी पहल से शहरवासी खुश
बुलन्दशहर नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे सदर एसडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने नगरपालिका कर्मियों को अलाव के लिए गैस का उपयोग करने की योजना पर काम करने के बारे में निर्देशित किया. शहर में विशेषतौर पर गैस से संचालित यंत्र के माध्यम से अलाव की व्यवस्थाएं कराई गई हैं. धुंए से निजात मिलने से शहरवासी भी खासे प्रसन्न हैं.

प्रदूषण से बचने के लिए बेहतर
एनजीटी की गाइडलाइन के मद्देनजर ध्यान रखा जाएगा कि प्रदूषण न हो इसीलिए लकड़ी से किनारा करते हुए गैस की मदद ली जा रही है. शहर में जहां जहां भी रैनबसेरे स्थापित हैं. वहां प्रत्येक रैनबसेरे पर गैस आधारित अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग सर्द मौसम में परेशान न हों बल्कि गैस की मदद से संचालित एक प्रकार के हीटर्स की मदद ले सकें.

फिलहाल शहर में 15 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं जहां गैस का उपयोग करके नागरिकों और राहगीरों को सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए गैस से बिना प्रदूषण फैलाये गर्माहट मिल सके. अगर जरूरी होगा तो 15 स्थानों के अलावा और जगह भी गैस की मदद से अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी. फिलहाल नगरपालिका के कर्मचारियों को इस काम में लगाया गया है. कर्मियों से कहा गया है कि लापरवाही न बरती जाए इसके लिये सरप्राइज विजिट भी किया जाएगा.
-डॉ. सदानन्द गुप्ता, एसडीएम

Intro:दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुलंदशहर नगर पालिका ने इस बार ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अनोखी पहल यहां की है,गैस से अलाव जलाने की व्यवस्था कड़कड़ाती सर्दी में यहां की गई है ,प्रदूषण न फैले इसलिए इस बार लकड़ी से तौबा करते हुए गैस की मदद से अलाव जलाए जा रहे हैं, ईटीवी भारत ने भी सर्द मौसम में बुलन्दशहर जिला प्रशासन के द्वारा अलाव जलाने के लिए किए गए अनोखी व्यवस्था का रियलिटी चैक किया है,देखिये ये विशेष खबर।

special story....


Body:आधा दिसम्बर लगभग पूरा होने को है,कड़कड़ाती सर्दी ने अब सिहरन और ठिठुरन पैदा कर दी है,घरों के बाहर तेज हवाएं भी अब इन दिनों चल रही हैं,तो वहीं मौसम ने अब करवट ली है और सर्दी का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है ,तो वहीं बुलन्दशहर में भी नगरपालिका परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्थाएं शुरू की जाने लगी हैं,लेकिन इस बार दिवाली के बाद से जो धुंध का गुबार आसमान में छाना शुरू हुआ व्व अभी तक भी पूरी तरह से हठ नहीं पाया ,तो वहीं सर्दियां भी पहले ही दस्तक दे चुकी थीं,अब हाडक़ंपत्ती सर्द रात में नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर की तरफ से प्रदूषण को घटाने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं,तो वहीं खुद भी एक कदम आगे बढ़ते हुए बुलन्दशहर नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का जिम्मा सम्भाल रहे सदर एसडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने नगरपालिका कर्मियों को अलाव के लिए गैस का उपयोग करने की योजना पर काम करने के बारे में निर्देशित किया तो अब शहर में विशेषतौर पर गैस से संचालित यंत्र के माध्यम से अलाव की व्यवस्थाएं कराई गई हैं,धुंए से निजात मिलने से शहरवासी भी खासे प्रसन्न हैं,वो भी इस प्रयोग को एक शानदार पहले मानते हैं तो वहीं सर्दी में अलाव की गैस से मिल रही सुविधा से खासतौर से किसी तरह का वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता, इस बारे में उपजिलाधिकारी डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उनका मकसद यही है कि एनजीटी की गाइडलाइन के मद्देनजर ये ध्यान रखा जाए कि प्रदूषण न हो इसी लिए लकड़ी वगेरह से किनारा करते हुए गैस की मदद ली जा रही है,उन्होंने बताया कि शहर में जहां जहां भी रैनबसेरे स्थापित हैं वहां प्रत्येक रैनबसेरे पर गैस आधारित अलाव की व्यवस्था की गई है ,ताकि लोग सर्द मौसम में परेशान न हों बल्कि गैस की मदद से संचालित एक प्रकार के हीटर्स की मदद ले सकें।
हम आपको बता दें कि एसडीएम सदानन्द गुप्ता पर इन दिनों बुलन्दशहर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का भी अतिरिक्त जिम्मा है,उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर में 15 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं जहां गैस का उपयोग करके नागरिकों और राहगीरों को सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए गैस आधारित पद्द्ति से बिना प्रदूषण फैलाये गर्माहट मिल सके ।डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने बताया कि अगर जरूरी होगा तो 15 स्थानों के अलावा और जगह भी गैस की मदद से अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी,फिलहाल नगरपालिका के कर्मचारियों को इस काम में लगाया गया है,साथ ही उन्होंने बताया कि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए इसके लिये सरप्राइज विजिट भी किया जाएगा,साथ ही निगरानी भी रखी जायेगी।
one to one with....
मोहम्मद मुबीन,अलाव तापते नगरवासी ,
सतीश ,नगरवासी,अलाव तापते राहगीर,
जावेद,अलाव तापते नगरवासी,
बाइट......डॉक्टर सदानन्द गुप्ता,
प्रभारी अधिशाषी अधिकारी,(एस.डी.एम.)नगर पालिका बुलन्दशहर,
श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर
9213400888.



Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.