बुलंदशहर: जिले की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब हलचल तेज हो गई है. जिला प्रशासन भी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इस बार कोरोना की वजह से निर्वाचन आयोग ने कुछ अलग से भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपचुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. खास बात ये है कि इस उपचुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 80 की उम्र पार कर चुके मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है. बुलंदशहर सदर सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि फुल प्रूफ तैयारी जिले में प्रशासन की तरफ से की जा रही है.
डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के समय दो ही लोग कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली जनसभा में 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे. खास बात यह है कि इस बार 80 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित मरीज पोस्टल बैलट पेपर के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
कोरोना काल में होने जा रहे चुनाव में संक्रमण का खतरा न रहे, इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि चुनावी जनसभाओं में भीड़ उमड़ जाती है, लेकिन इस बार जो नियम बनाये गए हैं वह प्रत्याशियों के लिए कहीं न कहीं चुनौती भी खड़ी करेंगे. कोई भी चुनावी सभा आयोजित की जाएगी तो वहां आयोजकों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर, प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी रखने की जिम्मेदारी खुद प्रत्याशी की होगी. साथ ही जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी यहां लिया जाएगा.
इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिला बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी तमाम नियमों को फॉलो कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी सीएमओ के द्वारा चुनाव अधिकारी को देनी होगी. जिला अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार कुछ बदलाव कोरोना को ध्यान में रखते हुए किए हैं. सभी को जिम्मेदारी देते हुए तमाम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं की समस्याओं के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इसमें एक प्रभारी सहायक और 4 कर्मचारी तैनात रहेंगे. मतदाता अपनी किसी भी समस्या के लिए सीधे कंट्रोल रूम के नंबर 05732-282828 पर फोन कर सकते हैं.