बुलंदशहर: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इस दौरान मतदान के प्रति बुजुर्गों में भी खासा जोश देखा जा रहा है. बुलंदशहर के खुर्जा में 9 बजे तक 11.5 प्रतिशत तो सिकन्द्राबाद में 9.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बता दें कि बुलन्दशहर जिले के खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के दो विधानसभा क्षेत्र सिकंद्राबाद और खुर्जा में भी मतदान हो रहा है. यहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. यहां पोलिंग बूथों पर कहीं भी कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. वहीं मतदान के बाद लोग उत्साह से लबरेज दिखे.
बुलंदशहर के खुर्जा में आदर्श मतदान केंद्र पर भी सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मतदान शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कवायदें की गई हैं. बुलंदशहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां पैरामिलिट्री फोर्सेस भी तैनात हैं. इन सीटों को यूपी की हॉट सीटों में गिना जाता है. यहां से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं.