बुलंदशहर: जिले की पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है. कोतवाली देहात की चोला चौकी प्रभारी आनंद वीर मलिक ने एक वृद्ध का खोया हुआ तीन लाख रुपये वापस लौटाया है.
दरोगा ने लौटाया खोया हुआ पैसा
कोतवाली देहात अंतर्गत रिपोर्टिंग चोला चौकी पर आनंद वीर मलिक बतौर चौकी इंचार्ज तैनात हैं. आनंद वीर मलिक को पिछले दिनों सूचना मिली थी कि भट्टे पर काम करने वाले कुछ मजदूरों को सड़क पर रुपयों से भरा एक बैग बरामद हुआ था. सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने इस मामले की गहनता से तफ्तीश की और उनसे वह पैसे भी वापस ले लिए.
इस मामले में पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं मिल पाई तो उन्होंने क्षेत्र में यह जानने की कोशिश की थी कि आखिर इतने पैसे किसके थे. दारोगा आनन्द वीर मलिक ने अपने अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन के बाद अन्योगत्वा उस व्यक्ति को खोज निकाला जिसका पैसों से भरा बैग था.
दरोगा के ईमानदारी के हो रहे चर्चे
ककोड़ निवासी डोरीलाल पुत्र नेतराम उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से रिटायर हैं. वह 23 जनवरी को पत्नी के साथ बुलंदशहर में बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीदने के लिए आए हुए थे. वह जब पैसा लेकर वापस लौट रहे थे, तो उनका रुपयों से भरा बैग कहीं रास्ते में गिर गया था. इस मामले में कोई तहरीर भी दर्ज नहीं कराई गई थी.
पुलिस ने जब पैसों से भरा बैग बुजुर्ग नेतराम को दिया तो वह खुशी से गदगद हो गए. इस मामले दारोगा आनन्द वीर मलिक की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के चर्चे जिले में हर तरफ किए जा रहे है.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: 1 से 29 फरवरी तक चलेगा पेंशन माह, जानिए किसे मिलेगा मौका