बुलंदशहर: जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता के चलते एक किशोरी को बरामद किया गया है. इस बालिका को बहला-फुसलाकर बिक्री के लिए बुलंदशहर लाया गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किशोरी का सौदा करने वाले सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने किशोरी को दो दलालों से मुक्त कराकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है.
शादी के बहाने किशोरी को बेचना चाहते थे तस्कर
जिले की अहमदगढ़ थाना पुलिस ने झारखंड से बहला-फुसलाकर बिक्री के लिए लाई गई नाबालिग किशोरी को बरामद किया है. पुलिस की मानें तो इस बालिका को पहले कुछ लोग हरियाणा में बेचना चाहते थे, लेकिन जब वहां कामयाबी नहीं मिली तो बुलंदशहर में सौदा करने के चक्कर में थे. दलाल यहां उसकी किसी से शादी कराकर रुपये कमाना चाहते थे.
किशोरी ने घर वापस जाने की जताई इच्छा
किशोरी ने कबूल किया है कि उसे झारखंड से नए साल पर घुमाने का झांसा देकर लाया गया था. इसके अलावा उसकी मां को कुछ रुपये देने के लिए भी कहा गया था क्योंकि उसके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. वहीं किशोरी को बेचने के आरोप में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया गया है. अब किशोरी अपने घर वापस जाने की बात कह रही है. पुलिस ने समय रहते किशोरी को गलत हाथों में बिकने से बचा लिया.