बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा में एक मई को गल्ला व्यापारी को लूट के इरादे से गोली मारने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. जिलेभर की मंडियों में हड़ताल का अल्टीमेटम मंडी व्यापारियों ने दिया हुआ था. हालांकि, अभी एक अभियुक्त फरार है.
क्या है पूरा मामला
- बीते एक मई को बुलंदशहर के खुर्जा में नवीन मंडी गेट के पास दिनदहाड़े स्कूटी सवार गल्ला व्यापारी के ऊपर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूटने के इरादे से उन्हें प्रताड़ित किया.
- जब व्यापारी ने भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चला दी थी.
- ढोरी मोहल्ला के रहने वाले गल्ला व्यापारी रजत वार्ष्णेय का जिले के बाहर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
- इस वारदात के बाद दो मई को नवीन मंडी खुर्जा में कामकाज ठप कर दिया गया था, तब सीओ गोपाल सिंह और इंस्पेक्टर खुर्जा ने जल्द ही हमलावर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन व्यापारी नेताओं को दिया.
- बुधवार को खुर्जा नगर की पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई.
पकड़े गए दोनों आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं और इस तरह की कई वारदातों को बुलंदशहर के अलावा दिल्ली व जेपीनगर में भी अंजाम दे चुके हैं और चेहरे से मासूम लगने वाले दोनों बदमाशों पर लूटपाट, डकैती,शस्त्र अधिनियम समेत गैंगेस्टर एक्ट आदि की धाराओं में पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. दोनों खुरजा नगर के रहने वाले हैं.-गोपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खुर्जा
पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह का कहना है कि तीसरे आरोपी को पुलिस अभी भी नहीं पकड़ पाई है. पकड़े गए बदमाशों से दो अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जबकि तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है. उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.