बुलंदशहर: शासन के निर्देश पर आज बुलंदशहर में जिलाधिकारी अभय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची के द्वारा चंदेरू स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक रूप से जेल पहुंचने से जिला कारागार में जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जेल में कोई भी अनियमितता न मिलने पर डीएम ने अफसरों की कार्यशैली की प्रशंसा भी की.
- जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
- प्रत्येक बैरक को पुलिस फोर्स ने चेक किया.
- इस मौके पर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सीओ नगर रविंद्र सिंह समेत अन्य सीओ भी मौजूद थे.
- अनियमितता न मिलने पर डीएम ने अफसरों की तारीफ.
इस मौके पर जिले के सभी थानों की पुलिस पहले से ही जेल पर बुला ली गई थी.