बुलंदशहरः जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया है. दरअसल हाल ही में हुए हैदराबाद और उन्नाव जैसी घटनाओं के बाद जिले की पुलिस टीम शहर से निकलने वाले तमाम मार्गों पर निगरानी कर रही हैं. वहीं देर रात तक खुद एसएसपी पुलिस की कार्यप्रणाली को देखने के लिए निकल रहे है. एसएसपी भी देर रात तक प्रमुख मार्गों और चौराहों पर चेकिंग कर रहें हैं.
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट
- महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए यूपी पुलिस एलर्ट हो गई है.
- बुलन्दशहर जिले के NH91 समेत तमाम मार्गों पर पुलिस की सक्रियता देखने को मिल रही है.
- दरअसल जिले के एसएसपी ने रात में ही पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
- एसएसपी खुद देर रात पुलिस की कार्यप्रणाली को देखने के लिए निकल रहें.
- एसएसपी राहगीरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेसी संकल्पित
पुलिस पूरी तरह से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए है. खासतौर से महिला अपराधों को रोकने के लिए न सिर्फ पेट्रिलिंग बड़ा दी गई है, बल्कि अकेले मिलने वाली महिलाओं के सहयोग के लिए भी पुलिस कार्य कर रही है. मकसद एक ही है कि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा कायम हो और जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ हो.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी