बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन बुलंदशहर के मेडिसिन मार्केट में सरकार के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. होलसेल दवाई मार्केट में सुबह से शाम तक भीड़ देखी जा रही है. आप को बता दें, कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद बुलंदशहर के मेडिसिन मार्केट में खासी चहल-पहल देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- भदोही में कोरोना के मिले 2 संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग ने किया क्वारंटाइन
बुलंदशहर के अंसारी चौक के पास थोक दवाइयों की मेडिसिन मार्केट है. यहां जिले भर से लोग दवाइयां लेने पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी होलसेल दवा मार्केट में भीड़ के मद्देनजर कुछ नियम कायदे बनाए हैं, ताकि दुकानों लोग एक-दूसरे से उचित दूरी पर रहें. इन सबके बावजूद न तो थोक विक्रेता कहीं गम्भीर हैं और न हीं कहीं दुकानों पर आने वाले लोग.
हालांकि कुछ फीसदी दुकानदार जरूर नियम कायदों की बात करते हैं. सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा ने कहा, कि वे खुद थोक मार्केट जाकर भ्रमण कर चुके हैं. वहां आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि सभी सुरक्षित रहें और इस भयावह महमारी से बचा जा सके.