ETV Bharat / state

बुलंदशहर: डॉक्टर की पत्नी और बेटे भी कोरोना वायरस पॉजिटिव, जिले में 12 संक्रमित - बुलंदशहर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव एक चिकित्सक की मौत भी हो चुकी है. इस कड़ी में बीती रात डीएम ने आपात बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

dm did emergency meeting
डीएम ने की आपात बैठक
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना से मरने वाले शिकारपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सक की पत्नी और बेटे में भी जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कोरोनावायरस होने की पुष्टि की है. डीएम ने देर रात को जिले के सभी अफसरों संग आपात बैठक की.

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं अभी भी प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुलंदशहर में पिछले सप्ताह शिकारपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।. मौत का कारण कोरोना पॉजिटिव माना गया था, तभी से जिला प्रशासन ने चिकित्सक की पत्नी और बेटे समेत पूरे परिवार के लोग और मोहल्ले के करीब 21 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा था.

डीएम ने की आपात बैठक
रविवार देर शाम को मेरठ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी और बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब आधिकारिक तौर पर कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब जिले में 12 हो गई है, जबकि एक डॉक्टर की जान भी जा चुकी है. पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को देर रात को मुख्यालय पर बुलाया और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में आपात बैठक की.

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
इस मौके पर संयुक्त रूप से कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी अधिकारियों से कहा गया कि ऐसे में अपना बचाव भी करें. साथ ही यह भी बताया गया कि क्या करें और क्या न करें, इस बारे में भी विशेष निर्देश दिए गए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी
जिलाधिकारी ने तमाम अफसरों को बताया कि रोकथाम हेतु शासन की ओर से भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही किसी स्थान पर कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर उनके उपचार हेतु जाए. डीएम और एसएसपी ने दिशा निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत पालन जरूर होना चाहिए.

बुलंदशहर: जिले में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना से मरने वाले शिकारपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सक की पत्नी और बेटे में भी जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कोरोनावायरस होने की पुष्टि की है. डीएम ने देर रात को जिले के सभी अफसरों संग आपात बैठक की.

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं अभी भी प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुलंदशहर में पिछले सप्ताह शिकारपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।. मौत का कारण कोरोना पॉजिटिव माना गया था, तभी से जिला प्रशासन ने चिकित्सक की पत्नी और बेटे समेत पूरे परिवार के लोग और मोहल्ले के करीब 21 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा था.

डीएम ने की आपात बैठक
रविवार देर शाम को मेरठ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी और बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब आधिकारिक तौर पर कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब जिले में 12 हो गई है, जबकि एक डॉक्टर की जान भी जा चुकी है. पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को देर रात को मुख्यालय पर बुलाया और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में आपात बैठक की.

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
इस मौके पर संयुक्त रूप से कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी अधिकारियों से कहा गया कि ऐसे में अपना बचाव भी करें. साथ ही यह भी बताया गया कि क्या करें और क्या न करें, इस बारे में भी विशेष निर्देश दिए गए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी
जिलाधिकारी ने तमाम अफसरों को बताया कि रोकथाम हेतु शासन की ओर से भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही किसी स्थान पर कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर उनके उपचार हेतु जाए. डीएम और एसएसपी ने दिशा निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत पालन जरूर होना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.