बुलंदशहर: जिले में सिकंद्राबाद नगर इलाके में रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है. इस मरीज का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था. दो दिन पहले लूज मोशन और सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मृतक के मोहल्ले को सील कर दिया है.
इलाके को कराया गया सेनेटाइज
रिटायर्ड बैंककर्मी की कोरोना से मौत की खबर के बाद बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इतना ही नहीं मृतक के घर के आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया गया. मोहल्ले के लोगों की माने तो रिटायर्ड बैंक कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान घर से निकलते ही नहीं थे. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने पर लोग दहशत में हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी विवाहित है.
एडिशनल सीएमओ रोहताश यादव का कहना है कि फिलहाल अधिकारिक तौर पर नोएडा लैब से उनके पास इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है. हालांकि जिले के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. साथ ही उन्होंने यह स्वीकार किया कि रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत कोरोना के संक्रमण के चलते हुई है. जिसके बाद उसके मोहल्ले को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन के साथ पूरे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है.