बुलंदशहर: जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन ने एक और मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. शुक्रवार को दो नये मरीज मिलने के साथ ही बुलंदशहर में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 16 हो गयी. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
जिला सूचना कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए फल व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. फल व्यापारी को हापुड़ में क्वारंटीन किया गया था जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी.
कोरोना पॉजिटिव पायी गयी यह महिला बुगरासी क्षेत्र की रहने वाली है. प्रशासन ने इस महिला को पहले से ही खुर्जा के एल-1 हॉस्पिटल में क्वारंटीन कर रखा है. जिला सूचना कार्यालय के मुताबिक, शुक्रवार शाम को 44 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. बाकी अन्य 43 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
इस महिला के घर पर हापुड़ में पॉजिटिव पाए गए जमाती रुके हुए थे. जिसके बाद महिला को क्वारंटीन कर कोविड-19 श्रेणी 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. साथ ही इस महिला के परिवार के अन्य लोग भी पहले से ही क्वारंटीन में हैं.
यह महिला जिस बुगरासी का कंकड़ वाला मोहल्ला की रहने वाली है प्रशासन ने उसे पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. बुलंदशहर जनपद में अब तक कुल 16 पॉजीटिव केस मिले हैं. जिनमें से 6 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं, जबकि 3 मरीज इन जमातियों के नजदीकी हैं. इसके अलावा दो स्थानीय परिवारों के 6 सदस्य हैं.