बुलंदशहर: जिले के छतारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों की आपस में कहासुनी में विवाद हो गया. विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी बीच गांव के बुजुर्ग की मौत हो गई. गांव में मौत के बाद तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
- बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.
- मृतक बुजुर्ग यामीन खान दवा लेकर घर की ओर आ रहे थे.
- तभी अचानक किसी बात पर वहां पत्थरबाजी और हिंसा हो गई.
- इस हिंसा में यामीन की मौके पर ही मौत हो गई.
- इस घटना के बाद गांव में तनाव भरा माहौल है तो वहीं पुलिस बल मौके पर तैनात है.
- वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक के बेटे अब्दुल कादिर ने इस मामले में कुछ लोगों को अपने पिता का हत्यारोपी बताते हुए एफआईआरदर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है. जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
- हत्यारोपी दबंग किस्म के हैं और घटना के बाद से फरार हैं.
- पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
- विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
रविवार शाम को दो पक्षों में विवाद हुआ था. मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के बेटे ने दूसरे पक्ष के रईस, तोहिद, आबाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी होंगे वो बक्शे नहीं जाएंगे.
अतुल चौबे,सीओ