बुलंदशहर: दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के चलते अब तक कई जानें जा चुकी हैं. दिल्ली में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस हिंसा में बुलंदशहर के एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक दिल्ली में पिछले 5 वर्षों से रह रहा था. युवक की 3 माह पूर्व ही शादी हुई थी.
बुलंदशहर के युवक की गोली लगने से मौत
- दिल्ली में हुए दंगे में बुलंदशहर के 22 वर्षीय शाहिद की सोमवार को गोली लगने से मौत हो गई थी.
- परिजनों को पुलिस ने मंगलवार को घटना की सूचना दी.
- मृतक की शादी 3 माह पूर्व रायपुर निवासी साजिया के साथ हुई थी.
- मृतक दिल्ली के मुस्तफाबाद में किराए के मकान में रहकर टेंपो चलाता था.
- परिजनों का कहना है कि शाहिद छत से प्रदर्शनकारियों को देख रहा था और अचानक गिर पड़ा.
- जब शाहिद को स्थानीय लोगों ने देखा तो उसके शरीर से खून बह रहा था.
- डिबाई के निरीक्षक उमेश पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतक का शव बुलन्दशहर नहीं पहुंचा है.